UP : राजगुरु, बिस्मिल, भगत सिंह, देश के शहीदों से मुख्तार की तुलना, अफजाल अंसारी का वीडियो वायरल
अफजाल ने अपने माफिया मुख्तार अंसारी भाई की तुलना आजादी के परवानों सुखदेव, भगतसिंह और चंद्रशेखर से शहीदों से कर डाली है, उन्होंने कहा कि देश को अंग्रेजों से आजाद कराने के लिए राजगुरु, बिस्मिल, अशफाकउल्ला, सुखदेव, भगत सिंह, चंद्रशेखर ने अपनी जान की बाजी लगा दी, आज देश की हुकूमत में सत्ताधारी ताकत के बल पर समाज को गुलाम बनाने की कोशिश कर रहे हैं।
इस कोशिश को नाकाम करने के लिए एक लड़ाई फिर से लड़ने की जरूरत है। इसी जंग में हमारे भाई मुख्तार अंसारी ने अपनी कुर्बानी दे दी है। अफजाल ने कहा कि अंसारी खानदान इस जालिम हुकूमत करने वालों के पतन के लिए कुर्बानी देने को तैयार है, अंसारी परिवार उस मिट्टी का बना है जो किसी से डरने वाला नहीं है और न ही अजीत पवार की तरह घुटने टेकेगा।
अफजाल अंसारी का यह वीडियो जमनिया क्षेत्र की सभा का बताया जा रहा है। मुख्तार अंसारी की तुलना अग्रेजों के दांत खट्टे करने वाले देश के वीर सपूतों सुखदेव, भगतसिंह और स्वतंत्रता सेनानियों से करने पर लोगों ने आश्चर्य प्रकट किया है। अफजाल के बेतुके भाषण का यह वीडियो सोशल मीडिया पर जमकर वायरल हो रहा है। वहीं लोगों का कहना है कि सपा नेत्री मारिया ने भी वोट जिहाद की बात की है और अब सपा के कद्दावर नेता अफजाल अंसारी अपने भाई मुख्तार अंसारी की तुलना देश से अंग्रेजों को खदेड़ने वाले अमर शहीदों से कर रहें है, तह शहीदों की शहादत का अपमान है।