शर्मिला ने हाल में अपनी वाईएसआर तेलंगाना पार्टी (YSRTP) का कांग्रेस में विलय कर दिया था। इस सीट पर शर्मिला का मुकाबला अपने चचेरे भाई अविनाश रेड्डी से है। अविनाश इस सीट से वाईएसआर कांग्रेस पार्टी के उम्मीदवार हैं और उनके चाचा एवं पार्टी के वरिष्ठ नेता वाई एस विवेकानंद रेड्डी की हत्या के मामले में आरोपी हैं।
शर्मिला ने अपने प्रतिद्वंद्वी अविनाश रेड्डी पर विवेकानंद रेड्डी की हत्या में शामिल होने का आरोप लगाया। उन्होंने कहा कि सीबीआई ने मेरे विरोधी उम्मीदवार अविनाश रेड्डी को आरोपी बनाया है। आपको तय करना चाहिए कि आप हत्या के आरोपी किसी व्यक्ति को वोट देंगे या मुझे। आपको तय करना है कि हमेशा लोगों के अधिकारों के लिए लड़ने वाले राजशेखर रेड्डी की बेटी को वोट देंगे या हत्या के आरोपी को।
कांग्रेस आंध्र प्रदेश की 25 लोकसभा सीट में से 23 पर चुनाव लड़ रही है, जबकि इंडिया (इंडियन नेशनल डेवलपमेंट इंक्लूसिव अलायंस) गठबंधन में उसके सहयोगी दल भारतीय कम्युनिस्ट पार्टी और मार्क्सवादी कम्युनिस्ट पार्टी एक-एक सीट पर चुनाव लड़ रहे हैं। कांग्रेस ने राज्य की 175 विधानसभा सीट में से 157 क्षेत्रों में अपने उम्मीदवार उतारे हैं और बाकी पर वाम दल चुनाव लड़ रहे हैं। (भाषा)
Edited by : Nrapendra Gupta