[$--lok#2019#state#rajasthan--$]
प्रमुख प्रतिद्वंद्वी : ओम बिरला (भाजपा), रामनारायण मीणा (कांग्रेस)
कोटा से भाजपा ने 2014 में जीते प्रत्याशी ओम बिरला को एक बार फिर से टिकट दिया है, जबकि कांग्रेस ने रामनारायण मीणा को उनके सामने खड़ा किया है। बिरला राजस्थान से एक राजनीतिज्ञ और वर्तमान में कोटा लोक सभा निर्वाचन क्षेत्र से 16वीं लोकसभा के सांसद हैं। वे 2008 में तेहरवीं राजस्थान विधान सभा हेतु कोटा दक्षिण से भी विधायक रह चुके हैं।
[$--lok#2019#constituency#rajasthan--$]
परिचय : कोटा चंबल नदी के तट पर बसा राजस्थान का एक प्रमुख औद्योगिक एवं शैक्षणिक शहर है। यह अनेक किलों, महलों, संग्रहालयों, मंदिरों और बगीचों के लिए लोकप्रिय है। यह भारत का एकमात्र ऐसा शहर है जहां देश के हर कोने के लोग रहते हैं। इसे राजस्थान के सबसे शिक्षित जिले का तमगा भी हासिल है।
अर्थव्यवस्था : कोटा राजस्थान का एक प्रमुख औद्योगिक एवं शैक्षणिक शहर है जहां औद्योगीकरण बड़े पैमाने पर हुआ है। यहां के मॉल पूरे भारत में प्रसिद्ध हैं। कोटा आर्थिक रूप से मुख्यत: शिक्षा क्षेत्र पर निर्भर है। यहां आईआईटी, जेईन और नीट आदि प्रतियोगी परीक्षाओं की तैयारी के लिए देशभर से हजारों की संख्या में बच्चे आते हैं।