[$--lok#2019#state#nagaland--$]
नागालैंड की एकमात्र लोकसभा सीट पर नागा पीपुल्स फ्रंट (एनपीएफ) के नेफियू रियो सांसद हैं। यहां मुकाबला एनपीपी और कांग्रेस के बीच है। कांग्रेस ने केएल चिशी को उम्मीदवार बनाया है, वहीं एनपीपी हाईथुंग टुंगो को मैदान में उतारा है।