आडवाणी को सन्यास से रोकेंगे : सुषमा

शनिवार, 16 मई 2009 (20:09 IST)
मध्यप्रदेश में लोकसभा चुनाव परिणामों को अपेक्षा के विपरीत बताते हुए भाजपा की वरिष्ठ नेता सुषमा स्वराज ने शनिवार को यहाँ कहा कि भाजपा के प्रधानमंत्री पद के उम्मीदवार लालकृष्ण आडवाणी को अब इन परिणामों के बाद सन्यास लेने से रोका जाएगा।

सुषमा स्वराज शनिवार को यहाँ संवाददाताओं से बातचीत कर रही थीं। आडवाणी ने पूर्व में कथित तौर पर घोषणा की थी कि यदि राजग सत्ता में नहीं आया तो वह सन्यास ले लेंगे।

इस बारे में पूछे जाने पर सुषमा ने कहा हम उन्हें सन्यास नहीं लेने देंगे और चाहेंगे कि वे जब तक राजनीति में रहें तब तक हमारा नेतृत्व करते रहें।

मध्यप्रदेश में अपेक्षा के विपरीत परिणामों के कारणों के बारे में किसी प्रकार की टिप्पणी से बचते हुए सुषमा स्वराज ने कहा कि हम हार के कारणों का विश्लेषण करेंगे और जो कमियाँ रह गई थीं उन्हें दूर किया जाएगा।

एक प्रश्न के उत्तर में सुषमा स्वराज ने कहा कि सामूहिक नेतृत्व के चलते हार के लिए किसी अकेले पर दारोमदार नहीं है। उन्होंने कहा कि हमारे यहाँ सामूहिक नेतृत्व होता है तथा हम जीत का श्रेय भी अकेले नहीं लेते हैं।

सुषमा स्वराज ने इस बात से इनकार किया कि प्रदेश की जनता ने लालकृष्ण आडवाणी को प्रधानमंत्री के रूप में नकार दिया है। उन्होंने कहा कि आडवाणी भाजपा के शिल्पी रहे हैं और लोगों के मन में उनके प्रति सम्मान है।

वेबदुनिया पर पढ़ें