बिहार को बाढ़ राहत कार्यों के लिए केन्द्रीय सहायता को लेकर आरोप प्रत्यारोपों के बीच प्रधानमंत्री मनमोहनसिंह ने मंगलवार को मुख्यमंत्री नीतीश कुमार को फोन कर राज्य को हर संभव सहायता जारी रखने का आश्वासन दिया।
उच्च पदस्थ सूत्रों के अनुसार प्रधानमंत्री ने कुमार से कहा कि केन्द्र बिहार को हर संभव सहायता देता रहेगा।
कुमार ने रविवार को लुधियाना में राष्ट्रीय जनतांत्रिक गठबंधन की एक चुनाव रैली को संबोधित करते हुए आरोप लगाया था कि बिहार में कोसी की विनाशकारी बाढ़ आने पर राहत कार्यों के लिए केन्द्र ने एक हजार करोड़ रुपए की जो धनराशि दी थी, वह वापस माँगी गई है।
प्रधानमंत्री ने सोमवार को लुधियाना में ही नीतीश के इस आरोप को गलत बताया था।