संप्रग को जनादेश : वृंदा

शनिवार, 16 मई 2009 (21:38 IST)
माकपा नेत्री वृंदा करात ने संप्रग और उसके घटक दलों को बेहतर प्रदर्शन के लिए बधाई देते हुए कहा कि जनता ने संप्रग को जनादेश दिया है और वह केंद्र में सरकार का गठन करेंगे।

आर्थिक एवं विदेश नीति को जनता द्वारा नकारे जाने के संबंध में उन्होंने कहा कि इस बारे में पार्टी विश्लेषण करेगी कि आखिर वो कौन से कारण थे कि वाम दल अपने विचारों को जनता के बीच ले जाने में विफल रहे हैं।

परमाणु करार के बारे में ज्यादा कहने से बचते हुए उन्होंने कहा कि पार्टी की नीतियाँ पहले जैसी ही रहेंगी। लेकिन माकपा अपने प्रदर्शन की समीक्षा करेगी।

वेबदुनिया पर पढ़ें