संसद में प्रवेश को इनाम मानते हैं सईद

शनिवार, 23 मई 2009 (11:49 IST)
नई लोकसभा के सबसे कम उम्र के सांसद मोहम्मद हम्दुल्ला सईद संसद में प्रवेश को अपने लिए एक इनाम मानते हैं।

लक्ष्यद्वीप लोकसभा क्षेत्र से अपने निर्वाचन पर टिप्पणी करते हुए सईद कहते हैं कि मुझे ऐसे क्षेत्र से चुने जाने पर गर्व है, जिसने हाल में 86.1 प्रतिशत मतदान का रिकॉर्ड स्थापित किया था।

पंद्रहवीं लोकसभा संभवत: भारतीय इतिहास की सबसे कम उम्र की संसद है और उसके सबसे कम उम्र के सांसद के पास अपने क्षेत्र के विकास के संबंध में ढेर सारे विचार और योजनाएँ हैं।

दिग्गज सांसद दिवंगत पीएम सईद के 26 वर्षीय पुत्र सईद का जोर शिक्षा, स्वास्थ्य और पर्यटन क्षेत्र पर है। उन्होंने कहा कि उनकी योजना लक्ष्यद्वीप को शत प्रतिशत साक्षर राज्य बनाने की है।

सईद सियासी परिवार से आते हैं। उनके पिता पीएम सईद 25 साल की उम्र में 1971 में सांसद बने थे और तब से 37 साल तक सांसद बने रहे। संसद में युवाओं की बढ़ती तादाद पर वे कहते हैं कि सियासत में युवा प्रवेश कर रहे हैं और मैं इसमें देश का उज्ज्वल भविष्य देख सकता हूँ।

वेबदुनिया पर पढ़ें