संसद में बिहार से होंगे 21 नए चेहरे

रविवार, 17 मई 2009 (18:52 IST)
पंद्रहवीं लोकसभा के लिए बिहार के 40 सांसदों में 21 सांसद ऐसे हैं, जो पहली बार निर्वाचित हुए हैं।

जद(यू) के टिकट पर पहली बार लोकसभा के लिए चुने गए सांसद क्रमशः बैद्यनाथ महतो (वाल्मीकिनगर), अर्जुन राय (सीतामढ़ी), विश्वमोहन कुमार (सुपौल), अश्वमेध देवी (उजियारपुर), मंगनीलाल मंडल (झांझरपुर), रंजनप्रसाद यादव (पाटलीपुत्र), महेश्वर हजारी (समस्तीपुर), मोनाजिर हसन (बेगूसराय), कौशलेन्द्र कुमार (नालंदा), जगदीश शर्मा (जहाँनाबाद), महाबलीसिंह (कराकट) और भूदेव चौधरी (जमूई) हैं।

लोकसभा के लिए भाजपा के टिकट पर संजय जायसवाल (पश्चिमी चंपारन), प्रदीपकुमार सिंह (अररिया), शत्रुघ्न सिन्हा (पटना साहिब), हरि मांझी (गया) और भोलासिंह (नवादा) हैं।

राजद के टिकट पर उमाशंकरसिंह (महाराजगंज) और जगदानंदसिंह (बक्सर), कांग्रेस के टिकट पर असरारूल हक (किशनगंज) तथा निर्दलीय ओमप्रकाश यादव (सीवान) भी पहली बार सांसद निर्वाचित हुए हैं।

वर्ष 2004 के चुनावों में निर्वाचित कुछ सांसद इस बार भी अपनी सीट बचाने में सफल रहे हैं। इनमें राजद प्रमुख लालूप्रसाद (सारण) इसी पार्टी के रघुवंशप्रसाद (वैशाली), भाजपा के निखिल चौधरी (कटिहार), उदयसिंह (पूर्णिया), सैयद शहनवाज हुसैन (भागलपुर)

जदयू के राज्य प्रमुख राजीव रंजनसिंह लल्लन (मुंगेर), इसी पार्टी से मीनासिंह (आरा) और कांग्रेस की मीरा कुमार (सासाराम) हैं।

वेबदुनिया पर पढ़ें