मतदान का बहिष्कार किया

बुधवार, 13 मई 2009 (14:54 IST)
भूमि अधिकार, पेयजल, सड़क और बिजली की माँग कर रहे चरजादुबती गाँव के 500 से ज्यादा मतदाताओं ने बुधवार को मतदान में हिस्सा नहीं लिया। यह गाँव पश्चिम बंगाल की बोंगाँव लोकसभा सीट के तहत आनेवाली कल्याणी विधानसभा क्षेत्र में आता है।

आधिकारिक सूत्रों ने बताया कि नादिया जिले के कल्याणी विधानसभा क्षेत्र के चरजादुबती गाँव के प्राथमिक विद्यालय में बनाए गए मतदान केन्द्र पर एक भी मतदाता वोट देने नहीं पहुँचा।

वेबदुनिया पर पढ़ें