लव-मंत्र : वेलेंटाइंस डे की शुरु करें तैयारी

ND
हेलो दोस्तो! योजना, तैयारी, व्यवस्थित रूप-रेखा आदि का अपना महत्व है। इससे आप इनकार नहीं कर सकते। चाहे परीक्षा की तैयारी जैसी बड़ी घटना हो या फिर समय पर दफ्तर या स्कूल-कॉलेज पहुंचने की बात हो, पूर्व तैयारी से ही मनचाहा नतीजा मिल सकता है और स्थिति आपके नियंत्रण में रहती है।

यदि आप पहले से सतर्क रहते हैं तो जटिल समस्या भी बड़ी आसानी से सुलझती नजर आती है और बेवजह का तनाव आपको परेशान नहीं करता है। योजनाबद्ध सोच का तरीका केवल रोजमर्रा जीवन या पेशे को ही सफल नहीं बनाता है बल्कि यह रिश्ते में भी अधिक मिठास भरता है

यदि इस वेलेंटाइंस डे को खास बनाने का विचार है तो उसकी तैयारी अभी से शुरू कर दें। रूठे हुए को मनाने के लिए उस दिन का इंतजार करना नादानी है। दूरदर्शिता का तकाजा यह है कि वेलेंटाइंस डे से पहले ही अपना मनमुटाव, तकरार, खटास और रंजिश मिटा डालें। रिश्ते को एक बार फिर सही शुरुआत देने के लिए उसकी तैयारी आज से ही हो जानी चाहिए। माफी का दौर, खूबसूरत शब्दों व जुमलों का सहारा पहले से ही शुरू करना अक्लमंदी होगी।

जब सच्चे दिल से इस प्रकार का प्रयास होता है तो उसका बेहद नायाब इनाम भी आपको मिलता है। उस दिन प्यार करने वाले आप दो अजनबी नहीं होते बल्कि प्यार में सराबोर दो जिस्म एक जान बन जाते हैं। आपके लिए आज से वेलेंटाइंस डे का काउंटडाउन शुरू होता है। आज से 14 फरवरी तक का हर दिन बहुत ही कीमती है। आपके हाथ में पूरे दो सप्ताह हैं। आप हर रोज के लिए कोई नया तरीका सोचें जिससे रिश्तों में सुधार होता जाए और उस दिन ऐसा लगे मानो आप बस एक दूजे के लिए बने हैं।

ND
आपके साथी को क्या-क्या पसंद है, उसका ख्याल रखते हुए, प्रतिदिन उनमें से एक उन्हें पेश करना शुरू कर दें। कभी फूल, कभी किताबें, कभी म्यूजिक सीडी, अच्छा गाना, अच्छा फोटो, किसी रोमांटिक शायरी या कहानी की पंक्तियां, स्तरीय चुटकुले भेंट करना तो कभी साथ-साथ कॉफी पीना आप दोनों को 15 दिनों में काफी करीब ला सकता है।

इस तैयारी का बहुत बड़ा हिस्सा केवल आप पर निर्भर करता है। यहां किसी तोहफे की जरूरत नहीं है। केवल आपकी इच्छाशक्ति और लगन ही आपको आधी जंग जितवा सकती है। जो आदतें, व्यवहार और मिजाज आपके रिश्ते का दुश्मन है, बैरी है, उसे हराने का समय आ गया है। बहुत से प्रेमी एक-दूसरे के व्यवहार के कारण ही नाराज हो जाते हैं।

कोशिश करें कि आप में वह नुक्स लगभग समाप्त हो जाए। यह प्रयास साथी के लिए सबसे बड़ा तोहफा होगा। आपके इस प्रयास का जैसे-जैसे उन्हें एहसास होगा यकीन मानें वह भी आपके द्वारा नापसंद किए जाने वाले व्यवहार को छोड़ने का प्रयत्न करेंगे (या करेंगी)। आप दोनों की यह कोशिश ही आप दोनों को न केवल बेहद करीब लाएगी बल्कि एक-दूसरे के प्रति इज्जत का भाव भी पैदा करेगी।

ND
जब ऐसे प्रयास का एहसास दोनों साथियों को होगा तो छोटी-मोटी गलतियों को वे नजरअंदाज कर एक-दूसरे की नीयत पर यकीन करना सीख जाएंगे। जब दो लोग एक-दूसरे की नीयत पर भरोसा करते हैं तो बहुत सारी मुश्किलें यूं भी आसान हो जाती हैं। एक-दूसरे को खुशी देने का प्रयास ही रिश्ते में उमंग व नयापन भरता रहता है। अपनापन व विश्वास का ऐसा संगम होता है कि वे सारी दिक्कतें एक-दूसरे से बांटने में हिचकते या शर्माते नहीं हैं बल्कि साथ मिलकर उसका हल निकालते हैं। और, जहां इतना अच्छा संवाद हो वहां से नाराजगी, गलतफहमी कोसों दूर भागती है।

काउंटडाउन का हर कीमती दिन रिश्ते को सुधारने व परिपूर्ण करने में बिताएं। अपनी सेहत का खयाल रखना भी रिश्ते को संवारने जैसा है। शारीरिक रूप से स्वस्थ व्यक्ति ही मानसिक रूप से अधिक स्वस्थ होता है। अपने रिश्ते को संवारने के लिए व्यायाम व ध्यान बेहद जरूरी है। आपका तन-मन जितना स्वस्थ होगा, आपमें समझने व सहने की शक्ति भी उतनी ही बढ़ेगी। धैर्य व सहन-शक्ति से समस्याओं को देखने का नजरिया बदल जाता है। आप में विचार करने की क्षमता बढ़ती है और इस प्रक्रिया से गुजरकर ही आप सही फैसला लेते हैं वरना आवेश में लिया गया फैसला एक जुए के समान है।

इसलिए धैर्य के लिए आप व्यायाम व ध्यान दोनों करें। इन दो सप्ताह में ही आप एक दूजे का मन ऐसे जीतेंगे कि कोई चाहकर भी आपको जुदा नहीं कर पाएगा। वेलेंटाइंस डे की सही तैयारी में ही छुपा है असली वेलेंटाइंस डे की खुशी का राज।

वेबदुनिया पर पढ़ें