अक्सर देखा जाता है जब दोनों में से किसी भी पार्टनर का मूड खराब होता है तो कुछ भी अच्छा नहीं लगता है। फिर वह मेल पार्टनर हो या फिमेल पार्टनर। मूड खराब होने के कई कारण होते हैं, काम का तनाव, मूड स्विंग होना या फिर किसी से भी बात करने का मूड नहीं होता है। लेकिन पार्टनर जब एक-दुसरे की मदद करते हैं तो सबकुछ ठीक भी हो जाता है तो आइए जानते हैं किसी तरह से करें अपने पार्टनर की मदद की उसका मूड ठीक हो जाए -
- उनकी मदद करें - वो जो भी काम कर रहे हैं, उनसे पूछे उन्हें किसी काम में मदद चाहिए? अगर नहीं तो कोई बात नहीं और हां तो बिना कोई सवाल जवाब के उनकी मदद करें। उनसे आप बात नहीं करें जब तक आपके पार्टनर का मूड नहीं हो। उनसे जबरदस्ती बात करने के लिए नहीं कहें।