Relationship Tips: ये छोटी-छोटी गलतियां बढ़ाती हैं रिश्तों में दूरियां

WD Feature Desk

मंगलवार, 10 सितम्बर 2024 (14:11 IST)
Relationship Tips

Relationship Tips : दिल के रिश्ते बहुत मजबूत होते हैं। आपके पार्टनर और आपका साथ ज़िन्दगी की सबसे खास चीज़ है रिलेशनशिप का शुरुआती वक्त बहुत खूबसूरत तरीके से बीतता है, लेकिन वक्त के साथ इसमें उतार-चढ़ाव भी देखने को मिलते हैं। कभी-कभी अनजाने में हुई किसी बात से रिश्ते में दूरियां आ सकतीं हैं।   
रिलेशनशिप को बेहतर बनाने के लिए कई छोटी-छोटी, लेकिन अहम बातों का ध्यान रखने की जरूरत होती है। आइए जानते हैं कि रिलेशनशिप में दूरियां ना आएं इसलिए कौन सी गलतियों से बचने की जरूरत है।ALSO READ: आप भी लव मैरिज करने वाले हैं तो पार्टनर से पहले ही पूछें लें ये बातें, शादी के बाद नहीं होगी दिक्कत

पार्टनर की बातें गंभीरता से ना लेना
कई बार जब आप अपने पार्टनर की बातों को सीरियसली नहीं लेते हैं ऐसी स्थिति में हो सकता है आपके बीच दूरियां आने लगें। अगर आप बात-बात में अपने पार्टनर की हंसी उड़ाती हैं, उनके कहे शब्दों को महत्व नहीं देती हैं या उनकी इच्छा का सम्मान नहीं करती हैं तो इससे वे दुखी हो सकते हैं। किसी किसी भी रिलेशनशिप में अपने पार्टनर को पूरा सम्मान देना बहुत ज़रूरी होता है। इसलिए इस बात का विशेष ध्यान रखें।

पार्टनर की केयर को ना करें नज़रंदाज़
रिलेशनशिप में कुछ समय के बाद पार्टनर्स एक-दूसरे के लिए निश्चिंत हो जाते हैं और छोटी-छोटी चीजों को लेकर एक-दूसरे की बहुत ज्यादा केयरिंग नहीं करते। लेकिन रिलेशनशिप में यह चीज बहुत मायने रखती है। खाने-पीने से लेकर जरूरत से जुड़ी हर छोटी-बड़ी चीज की केयर करने से पार्टनर को अपनापन फील होता है। जब आप अपने पार्टनर के लिए अपनी कंसर्न बताते हैं, तब वह दिल से खुशी महसूस करते हैं। इससे आपकी पार्टनर के साथ बॉन्डिंग हमेशा मजबूत बनी रहती है।

ज़्यादा पजेसिव होने से बचें
रिश्ते में एक-दूसरे की केयर करना बहुत ज़रूरी है, लेकिन पजेसिवनेस होना ठीक नहीं। अपने प्यार पर हक जताने से पहले ये ज़रूर तय करें कि कहीं आप उनकी स्पेस को नुकसान तो नहीं पहुंचा रहे। इस बात के लिए सजग रहें कि आप अपने पार्टनर को पूरा स्पेस दें, ताकि वह अपनी सोशल लाइफ को भी एंजॉय कर सकें। 

अपनी राय अपने पार्टनर पर ना थोपें :
रिश्ते में ऐसा हो सकता है जब कपल्स के विचार एक-दूसरे से मेल नहीं खाते। लेकिन अगर नासमझी में ऐसी बातों के लिए अपने पार्टनर से शिकायत करने लगें या उनसे रूखे तरीके से बात करें तो इससे उन्हें बुरा लग सकता है। ऐसे में अपने पार्टनर के विचारों का सम्मान करें और अलग राय होने पर भी उसे स्वीकार करना सीखें।

 

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी