कफ, पित्त और वात को दूर करती है मूंग मोगर की पौष्टिक खिचड़ी

* पौष्टिक मूंग मोगर की नमकीन खिचड़ी 
 
- राजश्री 
 
सामग्री : 
एक कटोरी सादे चावल, पाव कटोरी मूंग मोगर, 1 बड़ा चम्मच घी, थोड़ी सी हल्दी, 2-3 हरी मिर्च बारीक कटी, मीठा नीम पत्ती 4-5, नमक स्वादानुसार। 
 
विधि : 
सर्व प्रथम चावल व मूंग मोगर को साफ करके 3-4 पानी से अच्छी तरह धोकर बनाने के आधे घंटे पूर्व तैयार कर लें। अब प्रेशर कुकर में दाल-चावल और आवश्यकतानुसार पानी डालें तथा नमक डालकर कुकर को बंद करके दो सिटी ले लें। 
 
कुकर ठंडा होने के पश्‍चात एक कटोरी में घ‍ी गरम करके जीरे का बघार लगाकर ऊपर से कटी हरी मिर्च और मीठा नीम डालकर तैयार खिचड़ी में बघार डालकर अच्छी तरह मिक्स कर लें। 
 
अब इस तैयार खिचड़ी को खुद भी खाएं और घर आए मेहमानों को भी खिलाएं।

ALSO READ: चावल-मूंग दाल की शाही मीठी खिचड़ी
 

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी