आज लगने वाला यह ग्रहण 11.34 मिनट से शुरू होगा। यह चंद्रग्रहण संपूर्ण भारतवर्ष मांद्य स्वरूप में होने कारण दिखाई नहीं देगा। अत: इस चंद्रग्रहण के सूतक के नियम भारतवासियों पर लागू नहीं होंगे। आज का यह चंद्रग्रहण बेहद खास माना जा रहा है, क्योंकि ऐसा चंद्र ग्रहण 580 वर्ष के बाद आया है। यह चंद्रग्रहण पिछले 580 वर्ष का सबसे लंबा आंशिक चंद्रग्रहण होगा।