Madhya Pradesh election news : मध्यप्रदेश विधानसभा चुनावों में मतदान के बाद से अटकलों का दौर जारी है। भाजपा और कांग्रेस दोनों ही जीत के दावे कर रहे हैं। इस बीच छिंदवाड़ा में कमलनाथ की हार जीत को लेकर 2 व्यापारियों में 10 लाख रुपए की शर्त लग गई। व्यापारियों का साइन किया हुआ लेटर सोशल मीडिया पर वायरल हो गया।
इसमें लिखा गया है कि, यदि चुनाव में कमलनाथ हारते हैं तो प्रकाश साहू शर्त के मुताबिक 10 लाख रुपए राम मोहन साहू को देंगे। वहीं अगर बंटी साहू यदि हारते है तो राम मोहन साहू प्रकाश साहू को एक लाख रुपए 3 दिसंबर को देंगे।