इस बीच 6 मई को कांग्रेस में शामिल होने का एलान करने वाले दीपक जोशी को मनाने के लिए केंद्रीय मंत्री नरेंद्र सिंहं तोमर भी आगे आए है। ग्वालियर में मीडिया से बात में नरेंद्र सिंह तोमर ने कहा कि दीपक जोशी से बात करेंगे। वहीं गृहमंत्री नरोत्तम मिश्रा ने दीपक जोशी की नाराजगी पर कहा कि भाजपा एक परिवार है। परिवार में नाराजगी चलती रहती है और दूर भी हो जाते है।
ALSO READ: दीपक जोशी के बाद भंवर सिंह शेखावत ने भी फूंका बगावत का बिगुल, बोले रघुनंदन शर्मा, कार्यकर्ताओं की नाराजगी चुनाव में पड़ेगी भारी
रघुनंदन शर्मा ने लिखी दीपक जोशी को चिट्ठी-इस बीच पूर्व सांसद और भाजपा के वरिष्ठ नेता रघुनंदन शर्मा ने दीपक जोशी से अपने फैसले पर पुर्नविचार करने की अपील की। रघुनंदन शर्मा ने दीपक जोशी को चिट्ठी लेकर अपने फैसले पर फिर से विचार करने और पिता के सींचे हुए वट वृक्ष (भाजपा) की छांव में रहने का आग्रह किया है। रघुनंदन शर्मा ने कहा कि परम आदरणीय कैलाश जोशी जी ने मुझे सिखाया वहीं मैं आपसे चाहता हूं। वो हमेशा कहा करते थे, अपने परिवार में जो भी जाने अनजाने भूल चूक हुई हो उसे मिल बैठ कर बात कर सुधार करना चाहिए न कि परिवार से दूर जाना। परम श्रद्धेय स्व. कैलाश जी का सम्मान सभी के मन में है। यह निरन्तर रहे इसलिए भाजपा का नेतृत्व प्रतिबद्ध है, कोई चूक हुई है त उसे भी सुधार करेंगे। मैं व्यक्तिगत रूप से यह प्रयास करूंगा। आपके सम्मान में भी कमी न आए। हो सके तो ऐसा कोई निर्णय ना लेना जिससे स्व. जोशी जी के मन को ठेस पहुंचे। मुझे पूरा विश्वारस हैं कि पुन मेरे आग्रह पर विचार जरूर करेंगे।