MP: चुनाव पूर्व दुकानें सील किए जाने से पहले शराब की बिक्री 15 प्रतिशत बढ़ी

शुक्रवार, 17 नवंबर 2023 (16:18 IST)
MP Assembly Elections 2023 : मध्यप्रदेश (Madhya Pradesh) में शुक्रवार को हो रहे विधानसभा चुनाव (assembly elections)के आलोक में शराब पर रोक लगाने के उद्देश्य से प्रदेश में शराब की दुकानें (liquor shops) 48 घंटे के लिए सील किए जाने से पहले इसकी बिक्री में सोमवार से बुधवार की शाम के बीच करीब 15 प्रतिशत का उछाल आया है। एक अधिकारी ने इसकी जानकरी दी।
 
अधिकारी के अनुसार 13 नवंबर को देशी और भारतीय निर्मित विदेशी शराब (आईएमएफएल) समेत सभी प्रकार की 8,67,282 लीटर शराब की बिक्री हुई। उन्होंने कहा कि अगले 2 दिनों 14 एवं 15 नवंबर के लिए आंकड़े क्रमश: 9,17,823 और 8,81,550 लीटर रहे।
 
अधिकारी ने कहा कि पिछले साल 13, 14 और 15 नवंबर को शराब की बिक्री क्रमश: 7,42,092 लीटर, 7,71,331 लीटर और 7,67,273 लीटर थी। हर साल इसमें करीब 10 प्रतिशत की वृद्धि होती है। पिछले वित्त वर्ष में मध्यप्रदेश में शराब की दुकानों की नीलामी 11,700 करोड़ रुपए में हुई थी, जो चालू वित्त वर्ष में 12,800 करोड़ रुपए में हुई, क्योंकि उन्हें मांग में 10 प्रतिशत वृद्धि की उम्मीद है।
 
उन्होंने कहा कि चूंकि दिवाली 12 नवंबर को थी इसलिए त्योहारी सीजन के कारण शराब की बिक्री बढ़ गई। हमने चुनाव के मद्देनजर पिछले 3 महीनों से शराब की बिक्री पर नजर रखी थी। चुनाव आयोग के निर्देश के अनुसार अगर किसी दुकान से शराब की बिक्री में 30 प्रतिशत की वृद्धि होती है तो हम कठोर कदम उठाते हैं।
 
स्वतंत्र और निष्पक्ष चुनाव कराने के लिए मध्यप्रदेश में 15 नवंबर को शाम 6 बजे से 48 घंटे के लिए सील की गई शराब की दुकानें शुक्रवार शाम को राज्य की 230 विधानसभा सीटों के लिए मतदान समाप्त होने के बाद फिर से खुलेंगी।(भाषा)
 
Edited by: Ravindra Gupta

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी