राऊ से हारे हुए मधु वर्मा टिकट की दौड़ में जीते

Madhya Pradesh Assembly Election 2023: भाजपा द्वारा जारी की गई 39 उम्मीदवारों की सूची में ज्यादातर वे सीटें हैं, जहां से पार्टी पिछले चुनाव में हार गई थी। हालांकि चुनाव से पहले कहा जा रहा था कि भाजपा कई विधायकों के टिकट काट सकती है, लेकिन इस सूची में कई ऐसे भी चेहरे हैं जो पिछले चुनाव हार चुके हैं। इन्हीं में से एक नाम है राऊ सीट से उम्मीदवार मधु वर्मा का। 
 
मधु वर्मा पिछले चुनाव में कांग्रेस के प्रत्याशी जीतू पटवारी के मुकाबले 5 हजार 700 वोटों से हार गए थे। राजनीतिक जानकारों की मानें तो वर्मा के लिए इस बार भी मुकाबला इस बार भी कड़ा होगा। उनका शहरी क्षेत्र में अच्छा प्रभाव माना जाता है, लेकिन राऊ इलाके का जातिगत गणित पटवारी के पक्ष में ही जाता है। 
 
ये भी थे दावेदार : इंदौर जिले की इस सीट पर टिकट के लिए भाजपा अध्यक्ष गौरव रणदिवे, आईडीए अध्यक्ष जयपाल सिंह चावड़ा, राष्ट्रीय स्वयंसेवक संघ से जुड़े डॉ. निशांत खरे का नाम भी चल रहा था, लेकिन टिकट की दौड़ में बाजी मधु वर्मा ने मार ली। 

हालांकि यह भी कहा जा रहा है कि चुनाव से काफी पहले टिकट मिलने का फायदा मधु वर्मा को मिल सकता है। चूंकि पिछली बार हार का अंतर कम था और शहरी क्षेत्र में उनका असर ज्यादा होने के कारण वे सीट निकाल भी सकते हैं। 
 
वहीं, राऊ क्षेत्र के लोगों का मानना है कि चुनाव में मिली हार के बाद कभी भी इस इलाके में मधु वर्मा को नहीं देखा गया। ऐसे में सवाल उठता है कि वे कांग्रेस के जीतू पटवारी को कैसे टक्कर दे पाएंगे, जो वर्तमान में विधायक हैं। 
Edited by: Vrijendra Singh Jhala

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी