Madhya Pradesh Assembly Elections 2023 : मध्यप्रदेश चुनाव के लिए भाजपा ने उम्मीदवारों की दो लिस्ट जारी कर दी है। कांग्रेस की ओर किसी उम्मीदवार का ऐलान नहीं किया गया है। इस पर कांग्रेस की मध्य प्रदेश इकाई के अध्यक्ष कमलनाथ का बड़ा बयान सामने आया है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस ने प्रदेश में होने वाले आगामी विधानसभा चुनाव के लिए अपने उम्मीदवारों का चयन कर लिया है और जिस उम्मीदवार को टिकट देना है उसे सूचित किया जा चुका है।
भाजपा के फिर से सत्ता में आने पर प्रति परिवार एक व्यक्ति को नौकरी देने के चौहान के ताजा आश्वासन के बारे में पूछे जाने पर कमलनाथ ने कहा कि चौहान लोगों को गुमराह करने का प्रयास कर रहे हैं, लेकिन उन्हें समझना चाहिए कि मध्य प्रदेश के मतदाता इसे समझते हैं।
मध्यप्रदेश की सूची से चौंकाया था : इससे पहले भाजपा ने मध्यप्रदेश चुनाव के लिए जारी उम्मीदवारों की दूसरी सूची से सभी को चौंकाया था। इसमें 3 मंत्रियों सहित 7 सांसदों को मैदान में उतारा। इस साल के अंत तक मध्यप्रदेश, राजस्थान, छत्तीसगढ़, तेलंगाना और मिजोरम में विधानसभा के चुनाव होने वाले हैं। भाजपा ने मध्य प्रदेश के लिए उम्मीदवारों की दो पहले ही जारी कर दी है। एजेंसियां/ वेबदुनिया न्यूज Edited by: Sudhir Sharma