palestine entry in Madhya Pradesh election : मध्य प्रदेश विधानसभा चुनाव में अब इजराइल और फिलिस्तीन की एंट्री हो गई है। भाजपा का आरोप है कि कांग्रेस की सभा में युद्ध में मारे गए फिलिस्तीन के मृतकों को कांग्रेस प्रत्याशी रवि जोशी की बेटी सुभिषि जोशी ने शहीद बताया। उन्होंने लोगों से मृतकों के लिए 2 मिनट का मौन भी रखने को कहा।
अब एक वीडियो सोशल मीडिया पर चल रहा है जिसमें एक महिला यह कहती दिखाई दे रही है कि जो सरकार बिलकिस बानो के हत्यारों के साथ रही है, मिजोरम की बहनों के साथ अत्याचार हो रहा है, फिलिस्तीन में मासूम बच्चों की लाशें बिछ चुकी हैं, क्या हम अत्याचार सहेंगे?