मध्य प्रदेश चुनाव में फिलिस्तीन की एंट्री, कांग्रेस की सभा में 2 मिनट का मौन

बुधवार, 1 नवंबर 2023 (14:19 IST)
palestine entry in Madhya Pradesh election : मध्‍य प्रदेश विधानसभा चुनाव में अब इजराइल और फिलिस्‍तीन की एंट्री हो गई है। भाजपा का आरोप है कि कांग्रेस की सभा में युद्ध में मारे गए फिलिस्‍तीन के मृतकों को कांग्रेस प्रत्‍याशी रवि जोशी की बेटी सुभिषि‍ जोशी ने शहीद बताया। उन्होंने लोगों से मृतकों के लिए 2 मिनट का मौन भी रखने को कहा।
 
सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है। भाजपा का दावा है कि यह वीडियो कांग्रेस विधायक रवि जोशी की बेटी सुभिषि का है।
 
बीजेपी प्रवक्ता नरेंद्र सलूजा ने कुछ दिन पहले खरगोन विधायक और कांग्रेस प्रत्याशी रवि जोशी का एक वीडियो शेयर किया था। उसमें रवि जोशी को अल्पसंख्यक इलाके में जाकर खरगोन दंगों की फिर से जांच कराए जाने की बात कह रहे थे। रवि जोशी ने इस वीडियो की पुष्टि की थी।
 
अब एक वीडियो सोशल मीडिया पर चल रहा है जिसमें एक महिला यह कहती दिखाई दे रही है कि जो सरकार बिलकिस बानो के हत्यारों के साथ रही है, मिजोरम की बहनों के साथ अत्याचार हो रहा है, फिलिस्तीन में मासूम बच्चों की लाशें बिछ चुकी हैं, क्या हम अत्याचार सहेंगे?
 
इसके बाद महिला ने वहां मौजूद जनता से फिलिस्तीन के शहीदों के लिए 2 मिनट का मौन रखने के लिए कहा। उन्होंने 17 नवंबर को वोट डालकर खरगोन में कांग्रेस को जिताने की अपील भी की। हालांकि इस वीडियो की पुष्‍टि नहीं हो पाई है।
 

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी