भोपाल। मध्यप्रदेश विधानसभा में आज विपक्ष के हंगामे के बीच वित्तमंत्री जगदीश देवड़ा ने 2 लाख 79 हजार 237 करोड़ रुपए का बजट पेश किया है। पिछले वर्ष की तुलना में बजट राशि में 30 हजार 592 करोड़ का इजाफा किया गया है। बजट में 55,511 करोड़ रुपए के राजकोषीय़ घाटा का अनुमान जताया गया है। खास बात यह है कि बजट में कोई नया कर नहीं लगाया गया। इसके साथ बजट में कर्मचारियों का डीए बढ़ाकर 31 फीसदी किया गया है।
-मध्यप्रदेश में नशा मुक्ति के लिए सरकार जनजागरण अभियान चलाएगी।
-बजट में उद्योंगों को रियायती दरों पर जमीन देने का एलान किया गया है। भोपाल में स्किल पार्क, बंगरसिया-बगरोदा में उद्योग पार्क, उज्जैन में मेडिकल डिवाइस पार्क बनाने का एलान किया गया है।
-प्रदेश के साथ ही केंद्रीय योजनाओं के लिए भी वित्तमंत्री ने अपना खजाना खोला है। प्रधानमंत्री आवास योजना के लिए 10 हजार करोड़ रुपए का प्रावधान, नेशनल रूरल ड्रिंकिंग वाटर मिशन के लिए 6,300 करोड़, राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन के लिए 3,600 करोड़ रुपए, राष्ट्रीय ग्रामीण रोजगार गारंटी योजना के लिए 3,500 करोड़ रुपए, प्रधानमंत्री ग्राम सड़क योजना के लिए 2,930 करोड़ रुपए का प्रावधान किया गया है।