ग्रामीणों व पुलिस में मुठभेड़, 1 की मौत

गुरुवार, 5 फ़रवरी 2009 (10:00 IST)
ग्राम सुंडी में 4 फरवरी को दोपहर 12.30 बजे रावत समाज के मृत्युभोज में शामिल होने आए एनडीपीएस के आरोपी को ग्रामीणों ने पुलिसकर्मियों की आँखों में मिर्ची डालकर छुड़ा लिया। पुलिस और ग्रामीणों के बीच गोलीबारी हुई, जिसमें एक ग्रामीण की मौत हो गई व कुछ पुलिसकर्मी घायल हो गए।

मिली जानकारी के अनुसार आरोपी रतनलाल (45) पिता कारूलाल रावत निवासी तलाऊ एनडीपीएस एक्ट प्रकरण में जोधपुर जेल में बंद है। उसे 4 फरवरी को अपने ससुर के मृत्युभोज के कार्यक्रम में शामिल करने के लिए राजस्थान हाईकोर्ट की अनुमति पर सुंडी लाया गया था। दोपहर को जब पुलिसकर्मी उसे लेकर ग्राम पहुँचे तो कुछ लोगों ने पुलिसकर्मियों की आँखों में मिर्ची झोंक दी। हमला करने वालों में कैदी का लड़का तथा उसके परिजन थे। उनके पास देशी कट्टे, हॉकियाँ तथा लट्ठ थे। पुलिसकर्मी संभलें इसके पहले ही उनकी सर्विस रिवॉल्वर छीनकर ग्रामीणों ने देसी कट्टे से हमला कर दिया।

राजस्थान पुलिस ने भी अपनी तरफ से जवाबी कार्रवाई में गोलियाँ चलाईं। गोलीबारी में एक ग्रामीण राधेश्याम पिता जतरा बंजारा निवासी तलऊ घायल हो गया और बाद में उसकी मौत हो गई।

कैदी को लाने वाले जोधपुर डीआरपी लाइन के एएसआई माधवराम, आरक्षक पूराराम, कैलाश, हजारीराम और पथराम को कुकड़ेश्वर प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र पर उपचार के बाद जिला चिकित्सालय भेज दिया गया है।

वेबदुनिया पर पढ़ें