नक्सली हिंसा में गई 241 जानें

बुधवार, 4 फ़रवरी 2009 (22:23 IST)
छत्तीसगढ़ में बीते एक साल के दौरान हुई नक्सली हिंसा में 241 लोग मारे गए। राज्य के गृहमंत्री ननकीराम कँवर ने बुधवार को यहाँ विधानसभा को यह जानकारी दी।

गृहमंत्री ननकीराम कँवर ने कहा कि राज्य में एक जनवरी 2008 से 12 जनवरी 2009 के बीच नक्सलियों ने 241 लोगों को मौत के घाट उतारा, जबकि पुलिस मुठभेड़ में 82 नक्सली मारे गए।

कांग्रेस विधायक हरिधर भारद्वाज के एक सवाल का लिखित जबाव देते हुए कँवर ने कहा कि राज्य में अलग-अलग जगहों से 431 नक्सली और संगम सदस्य गिरफ्तार किए गए।

उन्होंने कहा राज्य सरकार अभी तक नक्सली हिंसा के शिकार 126 नागरिकों के परिवारों को मुआवजे दे चुकी है।

वेबदुनिया पर पढ़ें