बिजली दरें बढ़ाने की गुहार

रविवार, 23 जनवरी 2011 (10:48 IST)
प्रदेश की बिजली कंपनियों ने 4800 करोड़ रुपए के घाटे की दुहाई देकर विद्युत नियामक आयोग से बिजली दर करीब 25 फीसद बढ़ाने की गुहार की है। नई दरें इस साल मई तक घोषित हो सकती हैं।

पिछले साल तीनों बिजली कंपनियों ने 5500 करोड़ का घाटा बताकर 29 प्रश दर वृद्धि प्रस्तावित की थी। बाद में आयोग ने साढ़े दस प्रश दर वृद्धि की इजाजत दी थी।

लेकिन इस साल स्थिति कुछ अलग है। इस बार जहाँ कंपनियों के घाटे में कमी आई है, वहीं लागत व तेल, ईंधन व अन्य संसाधनों की कीमतों में भारी इजाफा हुआ है। (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें