हाईकोर्ट ने अंडरवर्ल्ड डॉन अबू सलेम संबंधी रिकॉर्ड भोपाल भेजने के लिए रजिस्ट्री को आदेशित किया है।
जस्टिस एसएस द्विवेदी की एकलपीठ के समक्ष शुक्रवार को सलेम की ओर से अधिवक्ता भूपेन्द्र तिवारी ने पक्ष रखा। दलील दी गई कि सलेम से जुड़े दस्तावेज मध्यप्रदेश उच्च न्यायालय बुला लिए जाने के कारण राजधानी भोपाल की अदालत में चल रहे ट्रायल में अनावश्यक विलंब हो रहा है। इससे जस्टिस डिले जस्टिस डिनाय की स्थिति निर्मित हो गई है।
कोर्ट को अवगत कराया गया कि सलेम की प्रेमिका मोनिका को फर्जी पासपोर्ट कांड में बरी किए जाने के खिलाफ राज्य शासन ने हाईकोर्ट की शरण ली है। सरकार की पुनरीक्षण अर्जी पर विचारण के मद्देनजर सलेम संबंधी दस्तावेज भी हाईकोर्ट आ गए हैं जिनके अभाव में वहाँ भोपाल की अधीनस्थ अदालत विचारण को गति देने में असमर्थ है।
एकलपीठ ने उक्त दलीलों पर गौर करने के बाद राज्य शासन विरुद्ध मोनिका बेदी प्रकरण में अबू सलेम का नाम इंटरवीनर बतौर स्वीकार कर लिया। साथ ही संबंधित दस्तावेज यथाशीघ्र भोपाल की संबंधित अधीनस्थ अदालत को मुहैया कराने को आदेशित कर दिया।-नईदुनिया