अहमदाबाद के एक स्थानीय न्यायालय में चल रहे एक प्रकरण के सिलसिले में पेशी पर उपस्थित होने के लिए जारी जमानती वारंट पर मध्यप्रदेश की बड़वानी पुलिस ने कल यहाँ नर्मदा बचाओ आंदोलन की नेता मेधा पाटकर को गिरफ्तार कर मुचलके पर तुरंत रिहा कर दिया।
शहर थाना प्रभारी विजय सिसौदिया ने यह जानकारी देते हुए बताया कि अहमदाबाद के मेट्रोपॉलिटन मजिस्ट्रेट की अदालत नंबर तेरह द्वारा जारी जमानती वारंट के सिलसिले में मेधा के कल बड़वानी पहुँचते ही उन्हें गिरफ्तार कर कुछ देर बाद ही पाँच हजार रुपए के मुचलके पर रिहा कर दिया गया।
उल्लेखनीय है कि मेधा को प्रकरण क्रमांक 3215 बटे 03 में दण्ड प्रक्रिया संहिता (सीआरपीसी) की धारा 500 के आरोप में अहमदाबाद की उक्त स्थानीय अदालत में 16 मार्च 2009 को उपस्थित होना है लेकिन चूँकि वे इससे पहले पेशी पर उपस्थित नहीं हुईं इसलिए अदालत ने उनके खिलाफ जमानती वारंट जारी किया था।
दूसरी ओर मेधा ने गिरफ्तारी को पुलिस की साजिश बताते हुए कहा है कि पुलिस ने उन्हें किसी प्रकरण की जानकारी नहीं दी और गिरफ्तार भी नहीं किया। कल जब वे एनबीए कार्यालय पहुँचीं तो एक पुलिस अधिकारी ने एक कागज पर उनसे हस्ताक्षर लिए और इसे गिरफ्तारी एवं मुचलके पर रिहा करना बता दिया जो एक साजिश है।