बरकतउल्लाह विश्वविद्यालय की प्रशासनिक एवं वित्तीय व्यवस्थाओं पर नियंत्रण नहीं कर सकने के मामले में मध्यप्रदेश सरकार ने शनिवार देर शाम विश्वविद्यालय अधिनियम की धारा 52 का इस्तेमाल कर कुलपति को पद से हटा दिया है।
आधिकारिक जानकारी के अनुसार राज्य सरकार द्वारा सेवानिवृत्त आईएएस अधिकारी सिंह के स्थान पर कुलपति नियुक्त करने के लिए भेजे गए तीन नामों के पेनल पर विचार करते हुए राज्यपाल एवं कुलाधिपति डॉ. बलराम जाखड़ ने विक्रम विश्वविद्यालय उज्जैन में प्रबंधन संस्थान के निदेशक प्रो. रवींन्द्र जैन को इस विश्वविद्यालय का कार्यवाहक कुलपति नियुक्त किया है।
उल्लेखनीय है बरकतउल्लाह विश्वविद्यालय भोपाल के लिए धारा 52 नई बात नहीं है। यह तीसरा मौका है जब राज्य सरकार को यह कदम उठाना पड़ा है। इससे पहले अस्सी के दशक में तत्कालीन कुलपति केके मेहरा तथा वर्ष 2003 में प्रो.हर्षवर्धन तिवारी को इसी तरह पद से हटाया गया था।