राजेश काशिव राष्ट्रपति अवॉर्ड से सम्मानित

रविवार, 1 फ़रवरी 2009 (11:47 IST)
कस्टम, सेंट्रल एक्साइज एवं सर्विस टैक्स के अधीक्षक राजेश कुमार काशिव को नई दिल्ली के विज्ञान भवन में राष्ट्रपति अवॉर्ड से सम्मानित किया गया। असाधारण कर्त्तव्यनिष्ठा और उल्लेखनीय सेवाओं के लिए दिया जाने वाला यह अवॉर्ड केंद्रीय वित्त राज्यमंत्री एसएस पलानीमणिक्कम ने दिया।

इस अवसर पर वित्त एवं राजस्व विभाग के वरिष्ठ अधिकारी और कस्टम बोर्ड के चेयरमैन पीसी झा भी मौजूद थे। इस कार्यक्रम में अधीक्षक काशिव की उल्लेखनीय 26 वर्षीय सेवाओं से विभाग को हुए राजस्व लाभ का ब्योरा भी पेश किया गया। वर्ष 2008 में घोषित इस अवॉर्ड से विभाग के कुल 35 अधिकारी-कर्मचारी सम्मानित किए गए।

इनमें मप्र से राजेश काशिव (भोपाल) और इंदौर के अधीक्षक एमएन वर्मा पुरस्कृत हुए। रायपुर (छत्तीसगढ़) के मयंक कोशरिया को भी यह अवार्ड दिया गया। उल्लेखनीय है कि भोपाल मंडल को लगातार चौथे साल यह गौरव हासिल हुआ है।

वेबदुनिया पर पढ़ें