मध्यप्रदेश के 50 में से नौ जिले ऐसे हैं, जहाँ सत्तारूढ़ दल भारतीय जनता पार्टी ने सभी विधानसभा सीटों पर विजय हासिल की है।
चुनाव नतीजों संबंधी आधिकारिक आँकड़ों के अनुसार भाजपा ने अशोकनगर की तीन, सिंगरौली की तीन, शहडोल की तीन, उमरिया की दो, होशंगाबाद की चार, विदिशा की पाँच, सीहोर की चार, खंडवा की चार और बुरहानपुर की सभी दो सीटों पर विजय हासिल की है।
चार जिले ऐसे हैं, जिनमें कांग्रेस ने सभी विधानसभा क्षेत्रों में विजय पताका फहराई है। श्योपुर के दो, नरसिंहपुर के चार और झाबुआ की तीन सीटों पर उसके प्रत्याशी विजयी रहे।
हरदा जिले के दो विधानसभा क्षेत्रों में से एक पर भाजपा और एक अन्य पर निर्दलीय ने विजय दर्ज कराई है।