भोपाल। मध्यप्रदेश बोर्ड की 10 वीं और 12 वीं की परीक्षा 1 मार्च से शुरू हो रही है। बोर्ड ने परीक्षाओं के पैटर्न में बहुत कुछ बदलाव किया है। इस परीक्षा में कुल चार सेट होंगे, जो A,B,C और D होंगे। इसके अलावा बोर्ड परीक्षा की उत्तर पुस्तिका 20 पेज की जगह 32 पेजों की होगी।
पैटर्न बदलने के बाद ये कहा जा रहा है कि सीबीएसई के तर्ज पर प्रश्नपत्र तैयार किए जा रहे हैं। इस बार माध्यमिक शिक्षा मंडल 12 वीं की परीक्षा में शामिल होने वाले बच्चों को A,B,C और D चार सेटों में प्रश्नपत्र दिए जाएंगे। कहा जा रहा है कि प्रश्न पत्र सेट एक जैसा ही होगा बस अलग – अलग सेट में सवालों के क्रम में बदलाव किया जा रहा है। बोर्ड के अनुसार, ऐसा करने से नकल की संभावना कम रहेगी।