MP से गुजरने के दौरान 2 ट्रेनों में लगी आग, कोई हताहत नहीं

शनिवार, 19 अगस्त 2023 (21:56 IST)
Madhya Pradesh News : मध्य प्रदेश के ग्वालियर एवं छिंदवाड़ा जिलों से गुजरने वाली 2 ट्रेनों में शनिवार को आग लग गई। उन्होंने अग्निशमन विभाग और वरिष्ठ अधिकारियों को सूचित किया जिसके बाद आग पर काबू पा लिया गया गया। इन घटनाओं में किसी के हताहत होने की खबर नहीं है।
 
एक अधिकारी ने बताया कि ग्वालियर जिले के सिधौली स्टेशन के पास उदयपुर-खजुराहो इंटरसिटी एक्सप्रेस ट्रेन के इंजन में आग लग गई। उत्तर-मध्य रेलवे के जनसंपर्क अधिकारी मनोज कुमार सिंह ने कहा कि इंटरसिटी ट्रेन के लोको पायलट ने इंजन के मशीन रूम से धुआं निकलते देखा और ट्रेन को सिधौली स्टेशन के पास रोक दिया।
 
उन्होंने बताया कि उन्होंने अग्निशमन विभाग और वरिष्ठ अधिकारियों को सूचित किया जिसके बाद आग पर काबू पा लिया गया गया। अधिकारी ने बताया कि इंजन बदलने के बाद ट्रेन खजुराहो के लिए रवाना हुई जिसमें करीब तीन घंटे लगे।
 
इसी तरह की घटना में छिंदवाड़ा जिले में पांढुर्ना रेलवे स्टेशन के स्टेशन मास्टर महेंद्र सिंह टेकाम ने बताया कि एक यात्री ने नई दिल्ली से हैदराबाद जा रही तेलंगाना एक्सप्रेस की पेंट्रीकार से धुआं निकलते देखा।
 
उन्होंने बताया कि आग पांढुर्णा रेलवे स्टेशन से ट्रेन छूटने के तुरंत बाद लगी, रेलवे की टीम मौके पर पहुंची और आग पर काबू पाया जिसके बाद ट्रेन करीब आधे घंटे की देरी के बाद अपने गंतव्य के लिए रवाना हुई।
Edited By : Chetan Gour (भाषा)

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी