29 साल का तहसीलदार 1 लाख की रिश्वत लेते रंगे हाथ गिरफ्तार

विशेष प्रतिनिधि

बुधवार, 20 जनवरी 2021 (14:33 IST)
पन्ना की अजयगढ़ में तहसीलदार उमेश तिवारी को लोकायुक्त ने एक लाख की रिश्वत लेते हुए गिरफ्तार किया है। सागर लोकायुक्त पुलिस टीम ने अंकित मिश्रा की शिकायत पर पूरी कार्यवाई को अंजाम दिया है। दरअसल अंकित ने पुलिस से शिकायतकर्ता की उसके रिश्तेदार के प्लाट पर मकान निर्माण की अनुमति देने के एवज में प्रभारी तहसीलदार एक लाख रूपये की मांग कर रहे है।
 
अंकित ने इसकी शिकायत लोकायुक्त पुलिस को की। शिकायतकर्ता ने लोकयुक्त पुलिस को बताया कि तहसीलदार उमेश तिवारी ने एक लाख रूपये की मांग को पूरा करने के लिए रेस्ट हाऊस के कमरा नम्बर 3 में बुलाया। इसके बाद लोकायुक्त पुलिस ने जाल बिछाकर शिकायकर्ता को एक लाख रूपये लेकर रेस्ट हाऊस के कमरा नं. 3 में भेजा,जैसे ही उसने लोकायुक्त की सजग टीम ने तहसीलदार उमेश तिवारी को रंगे हाथों धर दबोचा। लोकायुक्त सागर की टीम एक लाख की रिश्वत लेते अजयगढ तहसीलदार उमेश तिवारी को रंगे हाथों गिरफ्तार कर लिया हैं।
 

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी