भोपाल में Corona के 4 संदिग्ध मिले, होटल में अलग रखा

बुधवार, 18 मार्च 2020 (14:17 IST)
भोपाल। कोरोना वायरस के संदेह में एक परिवार के 3 लोगों और उनके वाहन चालक को एहतियात के तौर पर शहर के एक होटल में पृथक रखा गया है।
 
मध्यप्रदेश के स्वास्थ्य विभाग की अतिरिक्त निदेशक सपना लोवंशी ने बुधवार को बताया कि चार लोगों को कोरोना वायरस के संक्रमण के संदेह में यहां एक होटल में अलग से रखा गया है। यह परिवार हाल ही में विदेश यात्रा कर लौटा था।
 
उन्होंने बताया कि यह परिवार महाराष्ट्र के गोंदिया जिले का रहने वाला है। केन्द्र सरकार द्वारा कोरोना वायरस के संक्रमण के तहत दिए गए दिशानिर्देश के तहत इन लोगों को फिलहाल निगरानी में रखा गया है। अधिकारी ने बताया कि इस मामले में हम प्रोटोकॉल का पालन कर रहे हैं।
 
लोवंशी ने बताया कि इन संदिग्ध मरीजों के नमूनों को जांच के लिए प्रयोगशाला भेजा गया है। जांच रिपोर्ट बुधवार शाम तक मिलने की उम्मीद है। रिपोर्ट में इन लोगों को संक्रमण न होने की पुष्टि होने पर इन सबको यहां से जाने की अनुमति दी जाएगी।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी