मध्यप्रदेश में Corona के 6970 मामले, इंदौर में 2000 के पार

सोमवार, 17 जनवरी 2022 (23:06 IST)
भोपाल। मध्यप्रदेश में सोमवार को कोरोनावायरस (Coronavirus) संक्रमण के 6 हजार 970 नए मामले सामने आने से संक्रमितों की संख्या बढ़कर 8,37,893 हो गई। वहीं, इंदौर में संक्रमितों का आंकड़ा 2106 आया है, जबकि भोपाल में 1339 नए संक्रमित सामने आए हैं। 
 
स्वास्थ्य विभाग के अधिकारी के मुताबिक पिछले 24 घंटों में प्रदेश में किसी की भी मौत इस बीमारी से नहीं हुई है। हालांकि राज्य में अब तक कुल 10 हजार 545 लोगों ने इस बीमारी से जान गंवाई है।
 
उन्होंने कहा कि सोमवार को कोरोना वायरस संक्रमण के इंदौर में 1,890 और भोपाल में 1,398 नए मामले सामने आए। उन्होंने बताया कि ये दोनों जिले इस बीमारी से प्रदेश में सबसे अधिक प्रभावित हैं। ताजा जानकारी के मुताबिक भोपाल में जहां मामले घटकर आए हैं, वहीं इंदौर में पिछले दिन की तुलना में यह संख्‍या ज्यादा है। 
 
उन्होंने कहा कि प्रदेश में वर्तमान में 34,973 मरीज उपचाराधीन हैं और पिछले 24 घंटों में 2,106 लोगों के स्वस्थ होने से राज्य में संक्रमण मुक्त होने वाले लोगों की संख्या 7,92,375 हो गई है। 

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी