रीवा। विंध्य, महाकौशल और बुंदेलखंड में भारी बारिश की वजह से जनजीवन बुरी तरह प्रभावित हुआ है। सतना, रीवा में गुरुवार को भी जोरदार बारिश हुई। इस बीच जामुन खाने नदी पार गए सात युवकों की जान उस समय सांसत में पड़ गई जब टमस नदी में अचानक पानी आ गया। जान बचाने के लिए वे पेड़ पर चढ़ गए। सेना के जवानों ने हेलीकॉप्टर से तीन जवानों की जान बचाई जबकि तीन अन्य तैरकर बाहर आ गए।
एक तरफ नदी का बहाव तेज होता जा रहा था तो दूसरी तरफ प्रशासन के पास आपदा प्रबंधन भी पीड़ितो की कोई मदद नहीं कर पा रहा था। इस पर प्रशासन ने मदद के लिए सेना का हेलीकाप्टर मंगाया पर वो भी बचाव करने में असमर्थ और असफल रहा। अंततः 1 युवक ने किसी तरह नदी में कूद कर अपनी जान बचाई। शाम 5 बजे तक जब कोई व्यवस्था नहीं हुई तो एक-एक कर सभी ने जान बचाने नदी में छलांग लगा दी।