बताया जा रहा है कि वन भूमि पर अवैध बोरवेल की खुदाई की सूचना मिलने पर डिप्टी रेंजर सरजन सिंह मीणा और वन रक्षक श्रीराम सरयाम मौके पर पहुंचे थे। आरोपी अमन शर्मा और उसके साथियों ने वनकर्मियों पर लाठी और रॉड से हमला कर दिया और हमले में सरयाम के सिर में गंभीर चोट आई है। आरोपियों ने सरयाम की मोटरसाइकिल भी तोड़ दी