रायसेन में वन विभाग की टीम पर हमला, अवैध बोरवेल की खुदाई रोकने गई थी टीम

वेबदुनिया न्यूज डेस्क

रविवार, 19 जनवरी 2025 (11:30 IST)
raisen news in hindi : मध्यप्रदेश के रायसेन जिले में अवैध बोरवेल की खुदाई रोकने पर वन विभाग की टीम पर लोगों की भीड़ ने हमला कर दिया। हमले में वन रक्षक सरयाम बुरी तरह घायल हुए हैं। उन्हें रायसेन के जिला अस्पताल में भर्ती कराया गया है और 12 लोगों के खिलाफ खरबई पुलिस चौकी में मामला दर्ज किया गया है।
 
उप-प्रभागीय अधिकारी (एसडीओ) सुधीर पटले ने बताया कि यह घटना जिला मुख्यालय से करीब 20 किलोमीटर दूर सेहतगंज के वन क्षेत्र में शनिवार शाम की है और हमले में वन विभाग का एक कर्मचारी गंभीर रूप से घायल हो गया।
 
बताया जा रहा है कि वन भूमि पर अवैध बोरवेल की खुदाई की सूचना मिलने पर डिप्टी रेंजर सरजन सिंह मीणा और वन रक्षक श्रीराम सरयाम मौके पर पहुंचे थे। आरोपी अमन शर्मा और उसके साथियों ने वनकर्मियों पर लाठी और रॉड से हमला कर दिया और हमले में सरयाम के सिर में गंभीर चोट आई है। आरोपियों ने सरयाम की मोटरसाइकिल भी तोड़ दी
 
एसडीओ ने बताया कि पिछले छह माह में क्षेत्र में वन विभाग की टीम पर यह तीसरा हमला है। 
edited by : Nrapendra Gutpa

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी