Mauganj Controversy News : मध्यप्रदेश के मऊगंज जिले के गडरा गांव में आज एक युवक को बंधक बनाकर पीटे जाने से उसकी मौत हो गई और इस बवाल की सूचना मिलने पर पहुंचे पुलिस दल पर भी ग्रामीणों ने हमला कर दिया। इसमें एक सहायक उप निरीक्षक (एएसआई) रामचरण गौतम शहीद हो गए और कम से कम चार पुलिस कर्मचारी घायल हो गए।
पुलिस सूत्रों के अनुसार शाहपुर थाना क्षेत्र के तहत आने वाले गडरा गांव में अतिरिक्त पुलिस बल तैनात कर दिया गया है। देर रात स्थिति को नियंत्रित कर लिया गया और कुछ हमलावरों को हिरासत में लिया गया है। घायल पुलिस अधिकारियों, कर्मचारियों और एक नायब तहसीलदार को इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया है।
सूत्रों ने कहा कि कुछ समय पहले एक सड़क हादसे में एक आदिवासी व्यक्ति की मौत हो गई थी। गांव के लोगों ने इसी घटना के सिलसिले में सनी द्विवेदी नाम के व्यक्ति को आज बंधक बना लिया और उसे गांव में एक कमरे में बंद करके पीटा गया। इसकी सूचना मिलने पर शाहपुर थाना प्रभारी मौजूद दल बल के साथ घटनास्थल पर पहुंचे। वहां देखा तो युवक की मौत हो चुकी थी और ग्रामीण आक्रोशित थे। ग्रामीणों ने पुलिस बल पर भी हमला कर दिया। वे धारदार हथियार और लाठी आदि लिए थे।
शेष घायल पुलिस अधिकारियों कर्मचारियों को इलाज के लिए मऊगंज के अस्पताल में भर्ती कराया गया है। एक वरिष्ठ पुलिस अधिकारी ने कहा कि गांव में अतिरिक्त पुलिस बल वरिष्ठ अधिकारियों के साथ पहुंच गया है और रात्रि में स्थिति नियंत्रण में आ गई। कुछ लोगों को हिरासत में लिया गया है। रीवा रेंज के पुलिस उप महानिरीक्षक साकेत पांडे ने पीटीआई को बताया, “एक एएसआई (सहायक उपनिरीक्षक) समेत दो लोगों की मौत हुई है और अन्य पुलिसकर्मियों को मामूली चोटें आई हैं।”