MP : बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में 1 साल से आतंक मचा रहा है जंगली हाथियों का दल

कीर्ति राजेश चौरसिया

रविवार, 24 नवंबर 2019 (11:29 IST)
मध्यप्रदेश के उमरिया जिले के बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व में 1 साल से जंगली हाथियों का दल आतंक मचा रहा है। अभी तक तो ये हाथियों का दल जंगल के क्षेत्रों में रहता था, लेकिन अब सड़कों पर और बस्ती के नजदीक भी जाने लगा है।

पार्क प्रबंधन अब सुरक्षा के दृष्टि से शाम 5 बजे से सड़क पर आवागमन बंद कर देता है और जिस जोन में हाथियों का दखल होता है वह जोन पर्यटकों के लिए बंद कर दिया जाता है। उमरिया जिले में पिछले एक साल से जंगली हाथियों के दल ने अपना डेरा जमाया हुआ है, अभी तक तो बस्ती और रिहायशी इलाकों से दूर रहते थे, लेकिन अब बांधवगढ़ टाइगर रिजर्व के कोर और बफर जोन में अपना डेरा जमाए हुए हैं।

इस समय तो लगभग प्रतिदिन सड़कों पर जंगली हाथियों का झूंड घूम रहा है। लोगों की सुरक्षा के मद्देनजर पार्क प्रबंधन ने शाम 5 बजे से ताला उमरिया सड़क पर आवागमन प्रतिबंधित कर दिया है। पार्क घूमने वाले पर्यटकों के लिए भी उस क्षेत्र को प्रतिबंधित कर दिया जाता है जिस क्षेत्र में जंगली हाथियों का दल घूमता है।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी