Bhopal News-मध्यप्रदेश में जैसे-जैसे चुनाव करीब आते जा रहे है वैसे-वैसे नाम बदलने का सिलसिला तेज होता जा रहा है। अब राजधानी भोपाल के बरखेड़ा पठानी का नाम बदलकर कर लाल बहादुर शास्त्री नगर कर दिया गया है। नगर निगम की बैठक में नाम बदलने का प्रस्ताव पास होने के बाद मंगलवार को भोपाल नगर निगम कमिश्नर ने वार्ड-56 के अंतर्गत आने वाले बरखेड़ा पठानी का नाम पूर्व प्रधानमंत्री लालबहादुर शास्त्री के नाम पर करते हुए लाल बहादुर शास्त्री नगर भेल करने के आदेश जारी कर दिए।
दरअसल मध्यप्रदेश में नाम बदलो अभियान के तहत इन दिनों ऐतिहासिक स्थलों, इमारतों, कस्बों, मोहल्लों के नाम बदलने का सिलसिला तेजी से जारी है। जिसका सबसे ज्यादा असर राजधानी भोपाल में नजर आ रहा है। राजधानी भोपाल में इस्लामनगर का नाम जगदीशपुर भी पहले ही कर दिया गया था। वहीं अब राजधानी भोपाल के ऐशबाग स्टेडियम का नाम जल्द ही बदलने जा रहा है। ऐशबाग स्टेडियम के नाम बदलने का प्रस्ताव नगर निगम की बैठक में पास हो चुका है।
भोपाल का नाम भोजपाल करने की मुहिम तेज- इस बीच भोपाल का नाम भोजपाल करने की मुहिम भी तेज हो गई है। पिछले दिनों भोपाल में प्रवचन करने आए रामभद्राचार्य ने मुख्यमंत्री शिवराज सिंह चौहान से भोपाल का नाम भोजपाल करने की मांग की। इतना ही नहीं रामभद्रचार्य ने कहा कि जब तक भोपाल का नाम भोजपाल नहीं होगा वहीं भोपाल में कथा करने नहीं आएंगे।