भोपाल। मध्यप्रदेश में बर्ड फ्लू का आतंक बढ़ता जा रहा है। प्रदेश के 9 जिलों अब तक बर्ड फ्लू के मामलों की पुष्टि हो चुकी है। प्रदेश के इंदौर, मंदसौर, आगर, नीमच, देवास, उज्जैन खंडवा, खरगोन और गुना में बर्ड फ्लू की पुष्टि हो चुकी है। पूरे प्रदेश में अब तक 900 के करीब पक्षियों की मौत हो चुकी है। प्रदेश के 21 जिलों में बर्ड फ्लू से 885 कौओं और 9 बगुलों की मौत की सूचना मिली है।