इंदौर में 1300 लीटर नीला केरोसिन जब्त

गुरुवार, 22 सितम्बर 2016 (19:32 IST)
इंदौर। सार्वजनिक वितरण प्रणाली (पीडीएस) के नीले केरोसिन की कालाबाजारी के मामले का खुलासा करते हुए पुलिस और प्रशासन के संयुक्त दल ने गुरुवार को यहां एक खाद्य प्रसंस्करण इकाई से 1300 लीटर ईंधन जब्त किया।
 
जिला आपूर्ति नियंत्रक आरसी मीणा ने बताया कि उनके विभाग ने पुलिस की मदद से द्वारकापुरी क्षेत्र में निजी फर्म विद्या गृह उद्योग के कारखाने पर छापा मारा और वहां से करीब 1,300 लीटर नीला केरोसिन बरामद किया। इस कारखाने में नमकीन और अन्य खाद्य उत्पाद बनाए जाते हैं।
 
उन्होंने बताया कि इसकी जांच की जा रही है कि पीडीएस के तहत राशन की दुकानों में बिकने वाला नीला केरोसिन खाद्य प्रसंस्करण इकाई तक किस तरह पहुंचा?
 
मीणा ने बताया कि नीले केरोसिन का अवैध इस्तेमाल करने वाली निजी फर्म के संचालकों के खिलाफ पुलिस थाने में आवश्यक वस्तु अधिनियम के तहत प्राथमिकी दर्ज कराई जाएगी। इसके साथ ही उनके खिलाफ जिलाधिकारी न्यायालय में मामला पेश किया जाएगा। (भाषा) 

वेबदुनिया पर पढ़ें