कोलारस पुलिस सूत्रों ने बताया दारूखेड़ी गांव के एक यादव किसान परिवार के किशोर पुत्र राहुल यादव (13) ने शुक्रवार और शनिवार की दरमियानी रात अपने कमरे में फांसी लगा ली। आठवीं कक्षा के इस छात्र के परिजन गांव में ही रहते हैं, वह यहां रहकर पढाई कर रहा था। उसके परिजन को सूचित कर दिया गया है।
पुलिस ने बताया कि शुरुआती जांच में किशोर के पास से एक साधारण मोबाइल मिला है, जिसकी कॉल डिटेल निकलवाई जा रही है। इसके अलावा इस बात की भी जांच की जा रही है क्या उसके पास कोई और भी फोन था। फोन में ब्लू व्हेल गेम की आशंका को देखते हुए विस्तृत जांच की जा रही है। (वार्ता)