ग्वालियर। मध्यप्रदेश में सड़क हादसे थमने का नाम नहीं ले रहे बल्कि इनमें दिन ब दिन इजाफा होता जा रहा है। लचर कानून व्यवस्था और लापरवाह परिवहन नीति के कारण हादसे बढ़ते जा रहे हैं जिससे लोगों की जान से खिलवाड़ हो रहा है। घोर लापरवाही के चलते शहर में चलने वाली स्कूली बसें भी अब हादसे का शिकार होने लगी हैं। यह नजारा लगभग प्रदेश के हर जिले में आए दिन देखने को मिलता है।
वहीँ हादसे के प्रत्यक्षदर्शी मनीष सिंह सेंगर की मानें तो वह सुबह 8:30 पर नास्ता करके आ रहा था तभी बस गलत साइड मुड़ी और एक अन्य बस से टकरा गई। हादसे के बाद स्कूल बस का ड्राईवर नीचे गिर गया और बिना ड्राईवर के बस चक्कर खाने लगी तभी एक बच्चे ने चलती बस का ब्रेक दबा दिया। बस रुक गई और बड़ा हादसा होने से बच गया।