भोपाल। मध्यप्रदेश के मुख्यमंत्री कमलनाथ ने मोदी सरकार द्वारा बजट में किसानों के लिए घोषित की गई राशि को ऊंट के मुंह में जीरे के समान बताया है। कमलनाथ ने कहा कि मोदी सरकार को चुनाव के समय किसान, गरीब, मजदूर और गौमाता की याद आती है।
कमलनाथ के अनुसार बजट में किसानों को 6 हजार रुपए सालाना देने की घोषणा की है यानी 17 रुपए रोज। किसानों के साथ यह एक मजाक है और उनका अपमान भी। उन्होंने कहा कि मोदी सरकार को चुनाव के समय किसान, गरीब, मजदूर और गौमाता की याद आती है।