पुलिस सूत्रों के अनुसार जबलपुर से अमरकंटक की ओर जा रही बस शनिवार देर रात डिंडौरी से पांच किलोमीटर आगे अमरकंटक मार्ग में जोगीटिकरिया घाट पर अनियंत्रित होकर गहरी खाई में गिर गई। हादसे में चार लोगों की घटना स्थल पर मौत हो गई, जबकि दो यात्रियों ने अस्पताल में दम तोड़ दिया।
दुर्घटना में दो दर्जन से अधिक यात्री घायल हुए हैं, जिनमें से आठ की हालत गंभीर बताई गई है, जिन्हें जबलपुर लाया गया है। फिलहाल मृतकों की शिनाख्त नहीं हो सकी है। बस में कुल 40 यात्री सवार थे। (वार्ता)