MP : CM डॉ. मोहन यादव ने 19 और 26 अगस्त को बैंककर्मियों के लिए अवकाश स्वीकृत किया

बुधवार, 14 अगस्त 2024 (23:03 IST)
प्रदेश के मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने मध्यप्रदेश में संचालित सभी सरकारी और निजी बैंकों के कर्मचारियों के लिए अगस्त के महीने में 2 छुट्टियों की घोषणा कर दी है। बैंकों के अधिकारियों और कर्मचारियों को भी रक्षाबंधन और श्रीकृष्ण जन्माष्टमी  के त्यौहार मनाने के लिए अवकाश प्रदान करने की मांग की थी।
 
मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव के ऑफिस से बताया गया है कि मुख्यमंत्री डॉ मोहन यादव ने 19 अगस्त और 26 अगस्त को बैंक कर्मियों के लिए राज्य में अवकाश स्वीकृत किया। मुख्यमंत्री डॉ. मोहन यादव ने बैंकिंग क्षेत्र में कार्य करने वाले अधिकारियों और कर्मचारियों को negotiable instruments act, 1881 के अंतर्गत 19 अगस्त को रक्षाबंधन एवं 26 अगस्त को श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के त्योहार के अवसर पर अवकाश की स्वीकृति प्रदान की है।
 
मुख्यमंत्री डॉ. यादव से बैंक कर्मचारियों संगठनों ने राज्य के अन्य कर्मचारियों की तरह बैंकों के अधिकारियों और कर्मचारियों को भी रक्षाबंधन और श्रीकृष्ण जन्माष्टमी के त्यौहार मनाने के लिए अवकाश प्रदान करने की मांग की थी। शासन स्तर पर इस संबध में आदेश जल्द ही जारी होंगे।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी