मध्यप्रदेश की लाड़ली बहनों के लिए बड़ी खबर सामने आई है। योजना की लाभार्थी 1 करोड़ 27 लाख महिलाओं के खाते में मुख्यमंत्री मोहन यादव सोमवार को राशि ट्रांसफर करेंगे। लाड़ली बहना योजना एमपी की महिलाओं के लिए चलाई जा रही बड़ी योजनाओं में से एक है। लाड़ली बहना योजना का मुख्य उद्देश्य मध्य प्रदेश की महिलाओं को आर्थिक रूप से सशक्त बनाना और उनके जीवन को बेहतर बनाना है।
योजना में पहले 1000 रुपए दिए जाते है लेकिन अब 1250 रुपए महीना के हिसाब से महिलाओं को सालाना 15,000 रुपए मिलते हैं। आमतौर पर हर महीने की 10 तारीख को योजना की किस्त जारी की जाती है। हालांकि कभी कभी त्योहारों और स्पेशल मौकों को देखते हुए समय से पहले भी किस्त जारी कर दी जाती है।