एक अन्य पोस्ट में उन्होंने कहा कि जिस दिन जन्म हुआ, उस दिन मातृभूमि की रक्षा करते हुए शहीद हुए कर्णवीर सिंह ने मध्यप्रदेश ही नहीं, बल्कि पूरे देश का नाम रोशन किया है। उनकी स्मृति में गांव में स्मारक बनाएंगे।
उन्होंने कहा कि कर्णवीर सिंह के परिजनों को 1 करोड़ रुपए की प्रदान की सम्मान निधि जाएगी, भाई को शासकीय सेवा में लेंगे। परिवारजनों से चर्चा कर गांव में अमर शहीद की प्रतिमा स्थापित करेंगे। शासकीय संस्थाएं भी उनके नाम पर होंगी।