सड़क हादसे में बाल-बाल बचे कम्प्यूटर बाबा, कार के उड़े परखच्चे

सोमवार, 18 अक्टूबर 2021 (22:00 IST)
मध्यप्रदेश में चुनाव का दौरा कर लौट रहे कम्प्यूटर बाबा की गाड़ी हादसे का शिकार हुई है। खड़े ट्रॉले से टकराने से कार के परखच्चे उड़ गए। हादसे में कार में सवार कम्प्यूटर बाबा समेत संत घायल हुए हैं।

 
जानकारी के अनुसार हादसा बुरहानपुर के पास हुआ है। हादसे के बाद घायल कम्प्यूटर बाबा का एक वीडियो भी सामने आया है। इसमें वे इसे दुर्घटना नहीं, साजिश बता रहे हैं। वे कह रहे हैं कि इसकी जांच होनी चाहिए। यह जान-बूझकर किया गया है। गाड़ी देखकर ही यह समझ आ जाएगा। हमको क्यों लोग परेशान कर रहे हैं, इसका पता लग जाएगा। हमारी गाड़ी के सामने अचानक गाड़ी आई है।

वेबदुनिया पर पढ़ें

सम्बंधित जानकारी